संतकबीरनगर, अक्टूबर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार क्षेत्र के धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत रूपिन गांव में जन सुविधाएं बदहाली का शिकार हैं। यहां की टूटी हुई सड़कें, बजबजाती नालियां गांव की पहचान बनी हुई हैं। गांव में आने जाने वाले सभी मार्ग टूट करके गड्ढे में तब्दील हो गए हैं। जिसमें आए दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो जाता है। गांव में घुसते ही मुख्य मार्ग पर नाली के पानी का जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के अधिकांश लोग इसी रास्ते से गांव से बाहर आने-जाने के लिए प्रयोग करते हैं। परन्तु सड़क पर गड्डा और उपर से जलजमाव मुसीबत खड़ी कर रहा है। अक्सर लोग गंदे पानी में गड्ढे को भांप नहीं पाते और गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। गांव में तो नालिय...