बस्ती, जुलाई 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत डंड़वा में कुल दो राजस्व गांव हैं। डंड़वा और मुस्तफाबाद। इस ग्राम पंचायत में करीब दो हजार वोटर हैं। आबादी करीब चार हजार है। गांव की पहचान वर्षों से टूटी गांव की प्रमुख सड़क बनी हुई है। नेशनल हाईवे से सटे गांव में सफाई के अभाव में गंदगी फैली रहती है। कई नालियां जाम हैं, गंदगी से भरी पड़ी हैं। जिसकी वजह से लोगों को जल निकासी की समस्या से जूझना पड़ता है। जगह-जगह गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। गंदगी से लोगों को बीमारी होने का डर बना रहता है। गांव के दक्षिण नेशनल हाईवे से निकला हुआ लिंक रोड गांव का मुख्य मार्ग है जो करीब 20 वर्ष पूर्व बना था। अब पूरी तरह से टूट कर बर्बाद हो चुका है। इसकी हालत सुधारने के...