गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़कें उद्यमियों समेत आमजन के लिए परेशानी बन गई है। इन सड़कों पर मालवाहक समेत अन्य वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की हमेशा संभावना बनी रहती है। साथ ही टूटी सड़कों के कारण यहां धूल व मिट्टी का गुब्बार उड़ता रहता है, जिससे राहगीरों को भी दिक्कत होती है। वर्ष 1965 में बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया था। करीब 690 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित यह औद्योगिक क्षेत्र जीटी रोड से पांडव नगर और एनएच नौ तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में लोहा, इंजीनियरिंग मशीनरी, रसायन, फॉर्जिंग आदि छोटी-बड़ी 800 से अधिक इकाइयां संचालित है। इस कारण यहां दूसरे प्रदेशों से भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी इस क्षेत्र की कई सड़के टूटी हुई है। डायमंड फ्लाईओवर से विवाकानंदनगर फ्ल...