जौनपुर, जुलाई 20 -- जलालपुर। स्थानीय जलालपुर कस्बा मार्ग की टूटी सड़क और उसमें जमा गंदा कीचड़ युक्त पानी से होकर कांवरियां भोलेनाथ को जलाभिषेक करने जा रहे हैं। इससे कांवरियों को दिक्कत हो रही है लेकिन प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। शनिवार को बोलबम कांवरियां संघ नासही जफराबाद के अध्यक्ष रवि साहू, संदीप साहू, प्रदीप सेठ, रविन्द्र कुमार समेत दर्जनों कांवरियां जल लेकर डीजे पर धार्मिक गीत बजाते हुए काशी विश्वनाथ जलाभिषेक करने जा रहे थे। कांवरियां संघ के सदस्यों ने बताया कि जलालपुर कस्बा मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है और गिट्टियां उखड़ी हुई हैं जिसपर चलने से पैर चोटिल हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्टेट बैंक जलालपुर के सामने पहुंचने पर हुई जहां सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हैं। गंदा और कीचड़ युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ा।

हिंदी ...