इटावा औरैया, अगस्त 12 -- इटावा, संवाददाता। बारिश के कारण गांव बरैला स्कूल से सौ मीटर दूरी पर दामोदरपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे मिट्टी कटकर खतरनाक गड्डा बन गया। यह गड्डा सड़क किनारे इस तरह है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि जिम्मेदारों ने इस बारे में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। यह खतरनाक गड्डा सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों के लिए मुसीबत बन गया हैं। स्थिति यह है कि दिन में गुजरने वाले राहगीर तो इसे देखकर कर निकल जाते है लेकिन रात में अंधेरा होने पर यह गहरा गड्डा उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों के अनुसार यह गड्डा कई दिनों से बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग या जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हादसे की आशंका बनी हुई है इसके बाद भी जिम्मेदार अफसरों को राहगीरों की इस बड़ी समस्या से कोई सर...