अयोध्या, अगस्त 19 -- अयोध्या,संवाददाता। जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। कुछ यही हाल अंजरौली से मसेढ़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का है। यह सड़क मिल्कीपुर-अमानीगंज मार्ग स्थित अंजरौली बाजार से कुमारगंज को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन यह सड़क अंजरौली बाजार से मसेढ़ा के पुल के बीच पूरी तरह टूट कर गड्ढों मे तब्दील हो गई है। बारिश के मौसम मे सड़क पर बने इन गड्ढों मे पानी व कीचड़ जमा हो जाता है जिसकी वजह से इस टूटी सड़क के चलते वाहन से चलना तो दूर पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों की वजह से आए दिन स्कूली छात्रों,बुजुर्गो सहित अन्य लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अ...