मऊ, जून 9 -- मऊ। रतनपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खडारगाड़ी की टूटी सड़क और जाम नालियां पहचान बन गई हैं। गांव में हर तरफ सफाई के अभाव में नालियां पूरी तरह से जाम हैं और गंदगी से भरी पड़ी है। यहां के लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। गांव में जगह-जगह नाली जाम होने के कारण जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कहीं - कहीं सड़क पर ही पानी जमा हो रह है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। वहीं पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। रतनपुरा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खडारगाड़ी के ग्रामीणों ने बताया गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओरवहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। साथ ही पाइपलाइन भी बिछाकर सप्लाई चालू कर ...