बदायूं, अगस्त 29 -- बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव जरसैनी में लंबे समय से टूटी सड़क और जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की डीएम से मांग की। गांव की जशोदा देवी ने बताया कि उनके गांव में लंबे समय से सड़क टूटी हुई पड़ी है। जिस पर हर समय जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिससे इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मामूली बरसात होने पर सड़क का पानी घरों में भर जाता है। उन्होंने बताया यह समस्या पिछले एक वर्ष से बनी हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर गुड्डो देवी माहेश्वरी, विनेश माहेश्वरी, कंचन माहेश्वरी, रामकुंवर माहेश्वरी, वीरेश कुमार, हरीश शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...