महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। गांव में न तो नियमित सफाई कराई जा रही है और न ही सड़कों व नालियों की मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है। जगह-जगह नालियां लबालब भरी हैं, जबकि टूटी-फूटी सड़कें हादसों का सबब बन रही हैं। इन समस्याओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। ग्रामीण धर्मेंद्र गौड़, सावित्री देवी, रामनरेश कन्नौजिया आदि ने बताया कि खराब सड़कों के कारण आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई बार प्रधान को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार शिकायतों की अनदेखी की गई। सरकारी योजनाओं का लाभ केवल चहेतों को दिया जा रहा है, जबकि गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोग प...