पीलीभीत, अप्रैल 30 -- पिछले वर्ष आई बाढ़ में क्षेत्र की तमाम सड़कें टूटकर बर्बाद हो गई। तब से अब तक इनका निर्माण नहीं कराया गया। अब धीरे धीरे मानसून सीजन नजदीक आएगा। इस बीच पीडब्ल्यूडी व अन्य संस्थाओं की टूटी सड़कों का एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने निरीक्षण किया। पूरी रिपोर्ट बना कर जिला प्रशासन को भेजी गई है। बीसलपुर में पिछले वर्ष 2024 में आई भयंकर बाढ़ के कारण क्षेत्र की तमाम सड़कें टूट कर बर्बाद हो गई थीं। कई सड़कों पर तो आवागमन ही बंद है। जिम्मेदारों ने टूटी सड़कों को सही करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों के द्वारा लगातार टूटी सड़कों को सही करने की मांग उठती रही। 15 जून से मानसून सत्र माना जाता है। ऐसे में बरसात के समय में इन सड़कों पर निकलना आसान नहीं होगा। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने क्षेत्र के गांव भैंसता जलालपुर, रामपुर न...