दरभंगा, जून 4 -- शहर के रहमगंज मोहल्ले में सड़कों और नालों की बदहाली से लोग परेशान हैं। वार्ड-29 के इस इलाके में न तो नाला बन रहा है, न ही सड़क की मरम्मत हो रही है। नगर निगम ने स्मार्ट वाटर ड्रेनेज के लिए 270 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है। लेकिन योजनाएं नहीं बन पायी हैं। मोहल्ला निवासी मो. अरमान, मो. तनवीर, मो. मेराज खान, मिन्नतुल्लाह अंसारी और गलाम नबी ने बताया कि नाली जगह-जगह से टूट चुकी है। कई सालों से नया नाला बनने की बात हो रही है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। मानसून कभी भी आ सकता है, फिर भी नालों की सफाई की पूरी व्यवस्था नहीं की गई है। कुछ जगहों पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इससे आने वाले दिनों में जलजमाव की समस्या बढ़ेगी। लोगों ने बताया कि गलियों की सड़कें भी जगह-जगह से टूट चुकी हैं। चलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम से कई बार शिका...