गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। वार्ड नंबर 13, 14 और 15 तीनों ही वार्ड वैसे तो नए गुरुग्राम क्षेत्र में आते हैं, लेकिन यहां सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों के हालात काफी दयनीय है। वैसे देखने में तो इन वार्ड के क्षेत्रों में काफी ऊंची-ऊंची ईमारतें बनी हुई हैं, लेकिन आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जलभराव, सीवर जाम, टूटी सड़कों जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इन तीनों वार्डों के मतदाता अब टूटी सड़कें, बदहाल पार्क और गंदगी के ढेरों से छूटकारा चाहते हैं। वार्ड-13 में प्रेमपुरी, सेक्टर-40 अर्बन एस्टीटेट, सेक्टर-31, सेक्टर-15, क्रिति नगर का क्षेत्र शामिल है। वार्ड-14 में सेक्टर-51, सेक्टर-57, सुशांत लोक-तीन, ब्लॉक बी, सी, सेक्टर-46, ग्रीनवुड सिटी का क्षेत्र शामिल है। वहीं वार्ड-15 में सेक्टर-62, 64, 65, सेक्टर-66, नंग...