गुड़गांव, फरवरी 25 -- वार्ड आईना: निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रखी है। मंगलवार को शहर में सभी वार्डों में निर्दलीय व राजनीतिक दलों ने प्रचार को लेकर रणनीति के तहत मतदाताओं को लोक-लुभावने झांसे देकर अपनी पक्ष में भारी मत देने की मांग कर रहे हैं। मतदाता भी बीते सात साल से जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं उनकी सूची तैयार करके उम्मीदवारों के सामने रख रहे हैं। मतदाताओं को उम्मीद है कि नए बनने वाले पार्षद उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान करवाएंगे। इस कारण वार्डों के मतदाता पार्षद उम्मीदवारों के सामने अपनी समस्याएं रख रहे हैं, ताकि प्रत्याशियों को उनकी समस्याओं की जानकारी हो। ऐसे में 'हिन्दुस्तान ने लोगों से उनके मुद्दे पूछकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड आइना शुरू किया है। जिसमें वार्ड...