उरई, जनवरी 30 -- कोंच। संवाददाता सरकार द्वारा गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में एक से बढ़कर एक काम कराए जा रहे हैं। लेकिन विकासखंड नदीगांव क्षेत्र के ग्राम भेंड़ की दलित बस्ती रठा में 500 से ऊपर लोग लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। यहां की बदहाली विकास की चमक से चौधियाई आंखें नहीं देख पा रही हैं। पिछले दो सालों से इन मोहल्लों के नालियां टूटी है, सड़क बदहाली पर रो रही है।नालियां बजबजा रही हैं। आजादी के बाद भी इस मोहल्ले के लोग गंदगी से आजादी की राह देखते हुए चुनाैतियां बयां कर रहे हैं। तहसील मुख्यालय से महज़ 12 किमी दूर जालौन रोड पर नदीगांव विकासखंड में आने वाला भेंड़ गांव का कुछ इलाका आज भी विकास से कोसों दूर है।रठा मोहल्ले में ज्यादातर दलित समाज के लोग रहते हैं जो स्याह हकीकत बताता है। बस्ती के 500 से ऊपर लोगों के लिए नरक साबित हो रहा...