नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में सड़कों और बुनियादी ढांचे की बदहाली एक बार फिर जनता की शिकायतों से उजागर हुई है। जून में लोक निर्माण विभाग में 4613 शिकायतें पहुंचीं। इनमें सबसे ज्यादा 36 फीसदी शिकायतें सड़कों पर गड्ढों और फुटपाथ की टूट-फूट को लेकर की गई हैं। तकरीबन 23 फीसदी शिकायतें उद्यान विभाग से जुड़ी और 16 फीसदी खराब स्ट्रीट लाइटों से जुड़ी हुई हैं। ये शिकायतें दिल्ली के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के पोर्टल और हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज कराई हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में गड्ढों की भरमार और जलभराव की समस्या न केवल यातायात को बाधित कर रही है, बल्कि रोजाना दुर्घटनाओं का भी कारण बन रही है। वहीं, खराब स्ट्रीट लाइट के चलते रिहायशी इलाकों में अंधेरा छाया रहता है, जिससे सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है। अब बारिश का सीजन शुर...