मोतिहारी, सितम्बर 7 -- मोतिहारी शहर के वार्ड संख्या 27 स्थित भलुआ मोहल्ले के करीब चार सौ घरों में ढाई हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। यहां के लोगों का मुख्य पेशा कृषि है। जब तुरकौलिया प्रखंड के इस पंचायत को नगर निगम में शामिल किया गया, तो यहां के लोगों में खुशी थी। पर जल्द ही यह खुशी काफ़ूर हो गयी। नगर सरकार गठन के साढ़े तीन वर्ष बाद भी वार्ड में विकास का कोई काम नहीं होते देख यहां के नागरिक निराश हैं। जिस तेजी से आबादी बढ़ रही है, उस अनुपात में विकास नहीं हो सका है। मोहल्ले के नागरिक सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट व पाइप लाइन से पानी की सप्लाई से वंचित हैं। धनौती नदी पर बने पुल : मोहल्ले के राजेश्वर सिंह, चन्देश्वर सिंह, ललन ठाकुर, उर्मिला देवी व अमित कुमार कहते हैं कि रघुनाथपुर होकर चांदमारी व रेलवे स्टेशन जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर की ...