संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक के ग्राम पंचायत पटना तक सरकार की विकास योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। बदहाल पंचायत भवन, गंदी नालियां यहां की पहचान बन गई हैं। ग्राम पंचायत पटना और राजस्व गांव पटनी नानकार गांव में सफाई व्यवस्था बदहाली का शिकार है। सफाई के अभाव में हर‌ तरफ नालियां जाम हैं। पूरी तरह से गन्दगी से भरी पड़ी है। गांव में सरकार द्वारा लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से नदारद हैं। ग्रामीणों को जगह-जगह नाली जाम होने के कारण जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कहीं-कहीं सड़क पर ही पानी जमा हो रहा है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना में गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर‌ राजस्व गांव पटनी नानकार है। दोनों गांव म...