भोपाल, जुलाई 29 -- हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर आफत बन बरस रहा है। राजधानी भोपाल, उज्जैन,नीमच, मंदसौर सहित कई जिले हैं जहां भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है। सड़के जलमग्न हैं तो कई जगह संपर्क ही टूट गया। कई जगहों में तो पानी घरों में घुस रहा है। मौसम विभाग ने आज के लिए करीब 34 जिलों में भारी बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा बारिश अगर-मालवा के सुसनेर में 180.4 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद मंदसौर के भानपुरा में 180 मिमी, नीमच के मनासा में 144 मिमी, गरोठ (मंदसौर) में 142.2 मिमी और जावद (नीमच) में 136 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।आज एमपी के इन इलाकों में रेड और येलो अलर्ट मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 29 जुलाई को मंदसौर और नीमच में बहुत बारी ...