संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकूर चक के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। ग्रामीण टूटी सड़कें, खराब सामुदायिक शौचालय, अधूरी पड़ी पानी की टंकी की समस्या से रोज दो चार हो रहे हैं। वहीं पंचायत भवन उपेक्षा का शिकार पड़ा है। सीएससी केन्द्र पर ताला लगा रहता है। विद्युत के पोल विद्यालय परिसर व बीच सड़क में लगे हैं। इन्हें हटाया नहीं जा रहा है। लटकते विद्युत तारों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गांव में पेयजल की पाईप लाईन देने के लिए जल निगम द्वारा सड़क भी तोड़ दी गई है। समुदायिक शौचालय बना है पर यहां मोटर व टोंटी गायब है। समुदायिक शौचालय खराब होने से ग्रामीणों को मजबूरी में शौच के लिए बाहर जाना पडता है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे ह...