समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- शहर में अमीरगंज मुहल्ला तो बन गया पर मुहल्ले के लोग पानी की निकासी की गंभीर समस्या से जूझते आ रहे हैं। इस समस्या को ना तो नगर परिषद दूर कर पाया और ना ही नगर निगम ही दूर कर पा रहा है। जबकि नगर निगम ने जल निकासी की समस्या अन्य वार्डों में दूर करने की व्यवस्था की भी है। वार्ड 33 में पड़ने वाले इस मुहल्ला पर नगर निगम ध्यान ही नहीं दे रहा है। अमीरगंज मुहल्ला ताजपुर रोड से सटा हुआ और बीएड कॉलेज के निकट है। एलआईसी कार्यालय के पीछे यह मुहल्ला बसा हुआ है। मुहल्ले के अरविंद कुमार, विनोद पाठक, प्रशांत कुमार, पीयूष तिवारी, मनोज सदा ने बताया कि वे लोग जलजमाव की पुरानी समस्या से त्रस्त हैं। बिना बरसात के भी वे लोग इस समस्या को झेलने को विवश हैं। फिर भी नगर निगम उनकी समस्या को टालते रहा है। उनके मुहल्ला में कई तरफ से नाले तो बने ...