हाथरस, जुलाई 17 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की निर्माणाधीन जेल के पास से गुरने वाला रोड दल-दल में हो गया तब्दील - जेल निर्माण कराने वाले ठेकेदार को रोड खराब करने के लिए लोग ठहरा रहे जिम्मेदार - वहां से गुजरने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों व आस-पास के लोगों ने धरना देकर ठेकेदार का किया घेराव - समस्या का जल्द समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी हाथरस। इलगास रोड पर निर्माणाधीन जेल के पास टूटी रोड व दल-दल से गुजरते वक्त विद्यार्थियों का खारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। इस बात से गुस्साए विद्यार्थियों व आस-पास के गांवों के लोगों ने जेल के गेट पर जाकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रोड को जाम कर दिया। विद्यार्थियों ने जल्द समस्या का निदान न होने पर चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। कोतवाली हाथरस ग...