शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- बेबर-पीलीभीत राजमार्ग एनएच 730सी पर स्थित रामगंगा नदी का पुल इन दिनों गंभीर खतरे का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में गन्ना लदा ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया था, लेकिन हादसे के चार दिन बीतने के बावजूद पुल के बीच स्थित जॉइंट गार्डर की गहरी दरार और जनलेवा गड्ढा अब भी जस के तस पड़े हैं। सम्भल निवासी चेतन ने बताया कि पुल के मध्य बने गहरे गड्ढे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उनके लाखों रुपये का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक उनके दोस्त संजीव कुमार गुप्ता का था। चेतन का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से खराब है, बावजूद इसके कोई स्थायी मरम्मत नहीं की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले वर्ष से जॉइंट गार्डरों की मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी पुल की स्थिति में सुधार नहीं आया है। ह...