भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के जर्जर पीजी दर्शनशास्त्र को नया ठिकाना मिल गया है। विभाग को अस्थायी रूप से दिनकर परिसर स्थित नवनिर्मित परीक्षा भवन के एक हिस्से में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी भवन में पीजी अंगिका विभाग संचालित है। नई जगह पर कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने फीता काटकर विद्यार्थियों को शिफ्ट कराया। उन्होंने प्रवेश करने के बाद सभी हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान जब कक्षा में पहुंचे तो टूटी बेंच पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में कैसे विद्यार्थी पढ़ेंगे। इसके बाद उन्होंने विभाग के शिक्षकों से कहा कि कंटीजेंसी से विद्यार्थियों और विभाग की जरूरी सुविधाएं पूरी कराएं। उन्होंने तत्काल कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से कहा कि 35 हजार रुपये का आदेश लेकर विभाग को उपलब्ध करा दें। कुलपति ने एक प्रस...