नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली के स्वरूप नगर के पास देर रात तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों के मौक की खबर है। तीनों का शव लिबासपुर फ्लाईओवर, जीटी रोड पर मिला और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी। बताया गया कि तीनों युवक भोजन करने मुरथल गए थे और वापस आते समय उनके साथ यह हादसा हो गया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि तीनों की मौत की वजह क्या थी या उन्हें किस वाहन ने टक्कर मारा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के अनुसार, 22 अक्टूबर की रात 1:33 बजे दिल्ली के स्वरूप नगर में लिबासपुर फ्लाईओवर,जीटी रोड पर एक दुर्घटना होने की सूचना पुलिस स्टेशन (PS) स्वरूप नगर को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने तीन अज्ञात पुरुषों को दुर्घटनाग्रस्त हालत में एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर DL 4SDJ 5706) के साथ पड़ा हु...