सिद्धार्थ, जून 8 -- बयारा,हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चकचई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्रीवॉल पांच सालों से टूटी हुई है। इससे आसपास के घुमंतू जानवर अस्पताल में प्रवेश कर जाते हैं और गंदगी फैलाने के साथ ही धमाचौकड़ी मचाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के चारों ओर बाउंड्रीवॉल निर्माण किया गया है। उत्तर दिशा की लगभग 60 फीट बाउंड्रीवॉल पांच सालों से टूटकर गिर गई है। इससे आस पास के घुमंतू पशु उसी रास्ते प्रवेश कर परिसर में गंदगी फैलाने के साथ धमाचौकड़ी मचाते हैं। अस्पताल संचालन के समय कभी कभी आपस में लड़ने लगते हैं। इससे डॉक्टर, कर्मचारियों के अलावा मरीजों को नुकसान का भय लगता है। वहीं अराजकतत्व भी घुसकर भवन की खिड़कियां व अन्य प्रकार का नुक़सान कर देते हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ. अनवारूल हक ने बताया कि बाउंड्रीवॉल टू...