हाथरस, जून 24 -- - जन समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेसी द्वारा चला रहे अभियान - सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर पर प्रदर्शन कर समस्या के निदान की मांग की हाथरस। जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं। जिसके तहत सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी अलीगढ़ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर पहुंचे, यहां पर प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजीव कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर जिले की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत कराने तथा कच्चे पक्के मार्गों पर डाबरीकरण कराने की मांग की गई। अधिशासी अभियंता ने इंकाइयों की मांग को गंभीरता से लेकर तत्काल कुछ जगहों पर गड्ढा युक्त मार्गों को गिट्टी डलवाने का आदेश दिए। वहीं बाकी मार्...