रामपुर, जनवरी 7 -- नगर के मोहल्ला भूबरा में मिलक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिया की मरम्मत न कराए जाने से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पुलिया टूटने के कारण आए दिन लोग उसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और अंधेरे के समय दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में जावेद अली, मुराद अली, जाकिर अली, नावेद, समीर, हामिद, अनस, मोहम्मद सईद मास्टर...