सोनभद्र, फरवरी 15 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत नधिरा के पश्चिम टोला से चपकी जाने वाले मार्ग के बीच डेढ़ साल पूर्व टूटी पुलिया की मरम्मत की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है। ग्रामीण भइया लाल, धनराज, देवनारायण, कुर्बान, रामा बैगा, हरिलाल, रंजीत , केवला दुबे आदि ने बताया कि मार्ग की पुलिया टूटने के बाद हम लोगों ने लोक निर्माण विभाग, स्थानीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को सूचना दी। लेकिन अभी तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ। पुल टूटने से दर्जनों छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों और राहगीरों को दस किमी घूम कर दूसरे रास्ते चपकी जाना पड़ रहा है। लोग खेत से होकर भी गुजरने को मजबूर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया निर्माण की मांग की है। मामले को लेकर अवर अभियंता ...