चंदौली, मई 17 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फेसुड़ा गांव से होकर गुजरने वाले सकलडीहा-सैयदराजा मार्ग पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त है। राहगीर आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। विभाग वहां 'सावधान पुलिया क्षतिग्रस्त है का बोर्ड लगाकर उसकी मरम्मत करना भूल गया है। इस समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने नाराजगी जताई और एक महीने में पुलिया का निर्माण नहीं होने पर आन्दोलन कि चेतावनी दी है। सकलडीहा-सैयदराजा वाया नई बाजार मार्ग पर फेसुड़ा गांव स्थित है। यह काफी व्यस्त मार्ग है। इसपर हजारों वाहन रोजाना आवागमन करते है। यहां से दिघवट माइनर गुजरती है। लेकिन वर्षों से इस माइनर पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिया खराब होने से यहां आएदिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मं...