सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- सहारनपुर। पठेड़-गंदेवड़ मार्ग पर टूटी पुलिया के कारण राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। रविवार को टूटी पुलिया की वजह से एक बाइक गहरे गढ्डे में गिर गई। पिछले दिनों दवाईयों से भरा ट्रक भी पलटकर कुंड में समा गया था। टूटी पुलिया हादसों का सबब बनी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहे हैं। गंदेवड मार्ग पर धोबीघाट के निकट टूटी पुलिया का निर्माण न होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम मे डालकर कर सफर करने को मजबूर है। पुलिस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को भी एक बाइक सवार क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से गड्ढे में गिर गई थी। गनीमत रही कि बाइक सवार की जान बच गई। लोगों ने बाइक और पीडि़त को बाहर निकाला। बता दें कि तीन वर्ष पूर्व बरसात के चलते हथनीकुंड बैराज से छोड़े पानी के ते...