हरिद्वार, जून 2 -- श्यामपुर और आर्य नगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य संपर्क मार्ग पर नाले की टूटी पुलिया की मरम्मत करा दी गई है लेकिन सड़क के गड्ढे नहीं भरवाए गए। इससे लोगों की दिक्कतें बनी हुई हैं। यह पुलिया पंजाब नेशनल बैंक श्यामपुर चंद कदम की दूरी पर पीके जूस सेंटर के ठीक सामने डबल सिंह रावत के घर के नजदीक स्थित है। इसकी स्लैब टूट जाने से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने पुलिया की मरम्मत को राहत की शुरुआत बताया है लेकिन उन्होंने प्रशासन से पूरे संपर्क मार्ग की भी शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...