बदायूं, अक्टूबर 6 -- टूटी पाइप लाइन अब ठीक हो गई है। जिसके बाद दर्जनों मोहल्लों के लोगों को राहत मिली है। शाम के समय नगर पालिका के जलकल विभाग ने पानी की सप्लाई शुरू की है। नगर पालिका की टूटी पाइप लाइन से लोग परेशान थे और पेयजल का गहरा संकट आ गया था जो अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया है। रविवार को तीसरे दिन शहर के चित्रांशनगर, गांधी नगर, शिवपुरम, अस्पताल के पीछे कालोनी, वन विभाग रोड़, सरकारी कैंपस सहित इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। तीसरे दिन दर्जनों मोहल्लों के लोगों को पेयजल के संकट से राहत मिली है। नगर पालिका के उच्चाधिकारियों ने प्रकरण में हस्तक्षेप किया तो जलकल ने आनन-फानन में पेयजल सप्लाई को शुरू किया है। तीसरे दिन भी शाम के समय पानी की सप्लाई मिली है। बतादें कि शुक्रवार को शहर के जिला पुरुष और महिला अस्पताल ...