चंदौली, अक्टूबर 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा में 36 सालों से नव दिवसीय दुर्गा पूजा के साथ रावण दहन और रामलीला का आयोजन होता चला आ रहा था। पूर्व में समिति के पदाधिकारियों के साथ हुए विवाद के कारण इस साल राम लीला और रावण दहन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जिससे कस्बावासियों में काफी मायूसी है। वही ताजपुर की एक निजी स्कूल की छात्रों ने कागज का रावण बनाकर तैयार किया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर के समीप बीते 36 सालों से रजिस्टर्ड दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से नवदिवसीय दुर्गा माता की विभिन्न रूपों की झांकी और रामलीला के साथ दशहरा पर रावण दहन किया जाता था। जिसके लिये समिति के पदाधिकारी दिन रात जुटकर रावण की 60 फीट का प्रतिकात्मक पूतला दहन करते थे। लेकिन बीते दिनों एक संत की प्रतिमा स्थापना ...