भभुआ, फरवरी 24 -- आधी गली बनाकर छोड़ दिया नगर परिषद ने, नाली का पूरा नहीं किया निर्माण कार्य घरों से निकलने वाला गंदा पानी एक जगह हो रहा है जमा, आ रही दुर्गंध से परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के टाउन हाई स्कूल के पीछे के इलाके की टूटी नाली का गंदा पानी बहकर खाली पड़ी जमीन में जमा हो रहा है। इस इलाके में जलनिकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं किया जा सका है। नगर परिषद ने मुहल्ले की आधी का निर्माण कार्य कराकर छोड़ दिया गया है। नाली का निर्माण कार्य भी अधूरा है। मोहल्ले के लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली भू-भाग में जमा होने से उसमें से दुर्गंध निकल रही है, जिससे आसपास के लोगों के अलावा राहगीरों को परेशानी हो रही है। यह इलाका नगर परिषद के क्षेत्र में है। इसलिए यहां के लोग अपनी समस्या नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों क...