गाजीपुर, नवम्बर 8 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में दुर्व्यवस्थाओं की लगतार मिल रही शिकायत के मद्देनजर सेवराई के उप जिलाधिकारी और तहसीलदार वार्ड नंबर तीन, चार , छह और आठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल और बिजली की व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर गंदगी, टूटी नालियां और जर्जर विद्युत तारों देखकर मौके पर ईओ समेत अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाई। पूरे समय तक अफरातफरी मची रही। व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम संजय यादव ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और पेयजल की आपूर्ति के साथ जर्जर तारों को तुरंत बदलवाया जाए। किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। एसडीएम ने चेताया कि लापरवाही पर संबंधित कर्मियों के ...