श्रावस्ती, नवम्बर 16 -- जमुनहा, संवाददाता। हर साल गांवों के विकास पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी गांवों की बदहाली नहीं सुधर रही है। जलभराव, गंदगी व जर्जर रास्ते की समस्या से ग्रामीण जूझते रहते हैं। लेकिन जिम्मेदार लोगों की समस्या समाधान में रुचि नहीं दिखा रहे। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत खांवा कला के मजरा खांवा कला व खांवा खुर्द में ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में कई स्थानों पर नालियां टूटी हैं, तो कुछ स्थानों पर नाली कूड़े से पटी पड़ी हैं। इससे जलनिकासी नहीं होती और लोगों को सड़क किनारे जलभराव से जूझना पड़ता है। कीचड़ व गंदगी के बीच संक्रामक बीमारी भी फैल रही है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कई जगहों पर खड़ंजा पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कुछ रास्तों पर न तो इ...