बलरामपुर, जुलाई 18 -- समस्या पचपेडवा, संवाददाता। नगर पंचायत पचपेड़वा के बड़ा चौक मोहल्ला में बजबजाती नालियां, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी एवं टूटी सड़कें यहां की पहचान बनकर रह गई है। नगर के इस दलित बस्ती में जगह-जगह लगे कूड़े के लगे हैं। जिसके चलते यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। लोगों का कहना है कि सभासद के प्रस्ताव के बावजूद इस यहां अभी तक कोई विकास कार्य नहीं कराए गए। यहां तक कि दलित बस्ती में लोगों को आज तक बिजली की रोशनी तक नसीब नहीं हो सकी। बस्ती में साफ-सफाई न होने एवं जल निकासी की समस्या के चलते नालियां बजबजा रही हैं। नालियों से उठ रही दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि दर्जनों बार समस्या दूर कराने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पचपेड़वा के बड़ा चौक...