महाराजगंज, जनवरी 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर ब्लाक के कुटिया टोला से छावनी टोला नहर पटरी पर 15 दिन पहले बनी सड़क चार दिन में ही टूटनी शुरू हो गई। उस टूटी सड़क पर खुलेआम मिट्टी डालकर कमियों पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है। जिम्मेदारों ने टूटे स्थान पर बिटुमिन व गिट्टी की जगह मिट्टी डाल एक गलती को छिपाने के लिए दूसरी गलती कर दी। शहर के हनुमानगढ़ी चौराहा से उत्तर दिशा की ओर पीच रोड निकली है। कुछ दूरी पर कुटिया टोला के पुलिया से होते हुए बांसपार बैजौली के छावनी टोला तक नहर पटरी निकली है। इस नहर पटरी पर तीन वर्ष पहले पीच रोड बना था। इस पर करीब सवा करोड़ खर्च किया गया था। लेकिन यह सड़क छह माह में ही टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गयी थी। सड़क टूटने के बाद इस सड़क के नवीनीकरण का कार्य कराकर दिसंबर से शुरू किया गया जो जनवरी पहले सप्ताह में पूरा...