लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय। भलूई पंचायत के बसुआचक एवं महुलिया गांव की तस्वीर अब भी घुंधली है। दोनों गांवों में सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना फ्लॉप साबित हो रहा है। खासकर महुलिया गांव में हर घर नल की स्थिति चिंताजनक है। सरकार द्वारा लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं है। इस योजना को धरातल पर लाने की बजाए सरकार के नुमांइदे राशि के बंदबांट में लगे रहे, जिसका परिणाम है कि लोगों को चार साल बाद भी इसका लाभ नहीं मिल सका है। वार्ड नंबर 08 महुलिया गांव में चार साल पहले पानी टंकी वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा लगाया गया था। काम अपूर्ण रहने के कारण वार्ड सदस्य पर विभाग द्वारा राशि गबन का मामला भी दर्ज कराया गया। जिसमें वार्ड सदस्य व सचिव को जेल क...