पीलीभीत, अगस्त 7 -- बारिश के मौसम में जहरीले कीडों को लेकर साफ सफाई के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद भी सीएचसी पर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। टूटी जाली और खिडकी से बाहर की झाडियां कक्ष में आ गई। इसके चलते कर्मचारी दहशत के बीच काम करने को मजबूर है। हालांकि लोगों ने खुद अपनी सुरक्षा को लेकर प्रबंध किए हैं। संक्रामक रोगों और बारिश को देखते हुए सीएमओ ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर दिशा निर्देश जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि अस्पताल में छतों और अन्य स्थानों पर साफ सफाई करा ली जाए। किसी भी स्थित में पानी का भराव न हो। सीएमओ के इस आदेश के बाद भी सीएचसी में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीएचसी में अधिकांश चिकित्सकों के कक्ष के पीछे गंदगी है। यही नहीं झाडियां भी उगी हुई हैं। बारिश के इस मौसम में टूटी खिडकी और जाली से जहरीले ...