हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 12 -- बिहार के नवादा शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराये के मकान में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 31 साल की गुंजा देवी के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी। उसके पति दीपक गोस्वामी ने अपने छोटे भाई यानी मृतका के देवर शेखर पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह को दिये गये बयान में मृतका के पति दीपक ने कहा कि वह नेमदारगंज का मूल निवासी है। अभी वह नवादा के कलाली रोड स्थित सिन्हा मार्केट में पवन सिन्हा के मकान में किराये पर अपनी पत्नी गुंजा देवी एवं दो ब...