बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। रामनगर में समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में बिना कार्य कराए पांच लाख रुपये के भुगतान का मामला तो महज एक बानगी है। जिले में कई ऐसे छात्रावास हैं जिनमें से घोटाले की बू आ रही है। यह बात दीगर है कि अभी इस तरफ विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। शहर सहित जिले के कुछ छात्रावासों का हाल तो यही बयां कर रहा है। कहीं इनकी विल्डिंग बाहर से ठीक दिख रही है तो अंदर कबारखाना बना हुआ है। किचन और कमरों में यत्रतत्र सामान फेंके हुए दिख रहे हैं तो कहीं विल्डिंग की हालत दयनीय है। जबकि जिले के आठ छात्रावासों की मरम्मत के लिए पांच पांच लाख रुपये दिए गए हैं। फिर भी इन छात्रावासों की दशा में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। शहर के पटेल डिग्री कॉलेज और जेनेस्मा कॉलेज परिसर में बने छात्रावास बनाए गए हैं। को देखा गया तो बाहर ...