नई दिल्ली, जून 11 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने बदलते जमाने के साथ एक बेहद दिलचस्प और जरूरी कोर्स पेश करने का फैसला किया है। इस कोर्स का नाम है Negotiating Intimate Relationships रखा गया है। यह कोर्स आने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होगा और सभी विषयों के छात्र इसे एक जनरल इलेक्टिव के रूप में पढ़ सकेंगे। इसका मकसद नौजवानों को इश्क, दोस्ती, जलन, ब्रेकअप और भावनात्मक उलझनों से निपटना सिखाना है। इस कोर्स को यूनिवर्सिटी का मनोविज्ञान विभाग चलाएगा। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स की वजह से रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा उलझे और खतरनाक हो गए हैं। हाल के कुछ महीनों में दिल्ली में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां गुस्से और जलन जैसी भावनाएं इस कदर हावी हो गईं कि जान तक ले ली। 19 साल की विजयलक्ष्मी, 18 साल की महक और 21 स...