नई दिल्ली, मार्च 4 -- 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बीच कॉमेडियन समय रैना के दोस्त ने दावा किया है कि समय इस वक्त डिप्रेशन में हैं। याद दिला दें, समय के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप और सेक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी वजह से विवाद शुरू हुआ और समय को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सारे एपिसोड्स डिलीट करने पड़े। समय के दोस्त यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने इस वीडियो में दावा किया था कि समय डरे हुए हैं। हालांकि, श्वेताभ गंगवार ने ये वीडियो डिलीट कर दिया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेताभ ने इस वीडिया में कहा था, "भाईसाहब, टूटा हुआ है वो इंसान। मैं जब विवाद के बाद पहली बार उससे बात की थी तब मुझे उसमें वो पुराना वाला समय ही दिख रहा था, लेकिन अब ...