पीलीभीत, अप्रैल 4 -- वन्यजीवों को जंगल के अंदर ही रखने के लिए दो साल पहले बनवाई गई जाल फेसिंग की बाउंड्री गिरने लगी है। इससे निर्माण में हुई घपलेबाजी भी उजागर होने लगी है। इसके अलावा गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीलीभीत के टाइगर रिजर्व की माला रेंज की गढ़ा बीट क्षेत्र में पिंडरा गजरौला मार्ग के खेतों के पास जंगली जानवरों को रोकने के लिए दो साल पहले बाउंड्री का निर्माण कराया गया था। जंगल की बाउंड्री वॉल लगाने में की गई गड़बड़ी के कारण यह जगह-जगह टूटने लगी है। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जंगल की बाउंड्री वॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। माला रेंज में गढ़ा वन चौकी वन दरोगा राम भरत सिंह यादव ने बताया कि हाथियों ने बाउंड्री वॉल को तोड़ा होगा। हालांकि कंफर्म नहीं है। बजट आने के बाद बाउंड्री वॉल को ठीक किया जाएगा।...