गोरखपुर, नवम्बर 16 -- प्रशान्त मिश्रा, गोरखपुर। नवंबर माह की प्रमुख खगोलीय घटना लियोनिड्स उल्का-वृष्टि सोमवार रात अपने चरम पर पहुंचेगी। वर्ष की सबसे तेज और रोमांचकारी उल्कावृष्टियों में से एक यह खगोलीय घटना इस साल 6 से 30 नवंबर तक सक्रिय रहेगी, लेकिन इसका सबसे शानदार दृश्य 17 नवंबर की रात से 18 नवंबर की सुबह के बीच देखा जा सकेगा। इस दौरान कम से कम 10 से 15 उल्काएं प्रति घंटे दिखाई देंगी। खगोलविदों के अनुसार, इस बार परिस्थितियां विशेष रूप से अनुकूल हैं, जिससे आसमान में टूटते तारों का झिलमिलाता नजारा और भी प्रभावशाली होने की उम्मीद है। बीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला, गोरखपुर के खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि कि चरम अवधि के दौरान चन्द्रमा लगभग 9 प्रतिशत ही रोशन रहेगा। कम रोशनी के कारण आकाश में अधिक अंधेरा दिखेगा और उल्काओं को नंगी आंखों से दे...