उन्नाव, जुलाई 29 -- उन्नाव। हार्ट अटैक के मरीजों को समय पर उपचार मिलना बेहद जरूरी होता है। कई बार हायर सेंटर तक की जाने वाली दौड़भाग में इन मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर ही जान बचाई जा सके इसके लिए जिले में स्टेमी केयर नेटवर्क बनाया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के नेटवर्क को जीएसवीएम कानपुर मेडिकल कॉलेज से जोड़ा जाएगा। अनियमित दिनचर्या, खानपान, तनाव व शारीरिक गतिविधि में कमी के चलते हृदय रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। कई बार हृदय रोग को नजरअंदाज करने की गलती लोगों की जान पर बन आती है और वह हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं। एसटीईएमआई (स्टेमी) या एसटी-एलिवेशन मायोकार्डियो इंफ्राक्शन एक विशिष्ट प्रकार का दिल का दौरा है। जिसमें कोरोनरी धमनी पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाती है। जिससे हृदय की मांसपेशियों के ऊतकों को गं...