नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पिछले दिनों एक और शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। यह स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग का शेयर है। विजय केडिया ने सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी पटेल इंजीनियरिंग में 1.01 पर्सेंट हिस्सेदारी या 1 करोड़ शेयर खरीदे हैं। केडिया ने यह हिस्सेदारी अपने इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए खरीदी है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को 28.03 रुपये पर बंद हुए हैं। 98% से ज्यादा टूटकर 10 रुपये से नीचे पहुंच गए थे कंपनी के शेयरपटेल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले कुछ साल से लगातार दबाव में हैं। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 98 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयर 11 जनवरी 2008 को 634.33 रुपये पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। पटेल ...