भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। वन विभाग द्वारा हजारों की लागत से बने ट्री गार्ड कई स्थानों पर टूटकर बिखर गए हैं। विभाग की अनदेखी के चलते पौधे सूख जा रह हैं। जिस स्थान पर ट्री गार्ड टूट गए हैं उन पौधों को पशु काटकर खत्म कर दिए हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों भदोही-मिर्जापुर मार्ग पर सर्रोई से उगापुर तक देखने को मिल रहा है। हजारों खर्च कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाए गए थे। इनमें पौधा भी रोपित हुआ था। इधर एक वर्ष से दर्जनों ट्री गार्ड टूटकर बिखर गए हैं। लेकिन विडंबना ही है कि विभागीय स्तर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर निर्माण इतना खराब हुआ कि तेज हवा से ही ट्री गार्ड गिरकर ध्वस्त हो गए थे। वन विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...