भभुआ, अगस्त 28 -- दर्जनभर गांव के किसान इसी पथ से चेनारी बाजार में ले जाते हैं उपज परिवार के सदस्य के बीमार होने पर इसी पथ से अस्पताल जाते हैं मरीज (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। कैमूर और रोहतास को जोड़नेवाली अमांव-चेनारी सड़क बदहाल होने लगी है। इस पथ की गिट्टी उखड़कर बिखरने लगी है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे भी उभरने लगे हैं। इसी पथ से चेनारी और रामपुर के लोग आते-जाते हैं। यह सड़क कैमूर की दुर्गावती नदी में निर्मित पुल से जुड़ी है। अमांव से नदी पुल तक सड़क की दूरी 1500 मीटर है। इसका निर्माण करीब चार साल पहले हुआ था। इससे चालकों में वाहन पलटने का डर बना रहता है। अमांव के मदन सिंह, दियरी के राजमणि मिश्र, बरली के प्रमोद सिंह, मझियांव के विजय दुबे ने बताया कि इस सड़क से अमांव, दियरी, डड़ियांव, मड़इचा, बरली, मझियांव, हसनपुरा, लाखनडाही, लेवाबांध, इब्राहि...